ताजा खबरसीकर

बिजली के पोल में करंट आने की वजह से 70 भेड़ बकरियां मरी

मरने वाले भेड़ बकरियों में 46 मृतक भेड़ गर्भवती थी

खिरोड़ (राकेश स्वामी) ग्राम पंचायत बसावा के जानकी वाटिका कॉलोनी में रविवार रात 8:30 बजे बिजली के पोल में करंट आने की वजह से 65 भेड़ व 5 बकरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भेड़ बकरियों के मालिक नारायण सिंह कल्याणपुरा सरदारशहर निवासी ने बताया कि रात 8:30 बजे बरसात आने के कारण से भेड़ो को एक जगह इकट्ठा कर रखा था। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली का तार टूटकर के भेड़ों के ऊपर गिर गया। बिजली का तार टूटने की वजह से मौके पर ही 70 भेड़ बकरियों की जान चली गई नारायण सिंह का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सब कुछ हुआ है। मृतक भेड़ बकरियों का पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय बसावा की टीम ने सभी मृतक भेड़ बकरियों का पोस्टमार्टम किया, पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार मरने वाले भेड़ बकरियों में 46 मृतक भेड़ गर्भवती थी। बिजली विभाग की इस लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है इस पर दुख व्यक्त किया तथा नारायण सिंह की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुए इस हादसा में सूचना गांव में जैसे ही मिली वैसे ही नारायण सिंह की मदद करने के लिए आगे आए। बसावा सरपंच पति राजेश दूत, तारपुरा पूर्व सरपंच पुत्र श्रवन सिंह शेखावत, कैलाश यादव, पुनीत पारीक, बसावा भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर, पप्पू पाल सिंह शेखावत, तेजपाल स्वामी आदि उपस्थित थे ग्रामीणों की मांग है कि नारायण सिंह को मुआवजा दिलवाया जाये।

Related Articles

Back to top button