झुंझुनूताजा खबर

बिजली – पानी के मुद्दों को लेकर पंचायत समिति बैठक में हुआ शोरगुल

साधारण सभा की बैठक

सूरजगढ़ [के के गाँधी] आज मंगलवार को प्रधान अनिल ठोलिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के बिजली पानी के मुद्दों को लेकर शोरगुल मचा। बैठक में जिला पार्षद सोमवीर लाम्बा ने किसानो की समस्याएं उठाते हुए कहा कि बिजली विभाग ने कुएं की मोटरों के लोड तो बढ़ा दिए लेकिन ट्रांसफार्मर नही बदले जो अतिशीघ्र बदले जाएंगे। इस दौरान रणवीर नाड़ा, वीर सिह खरडिय़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि हर बार बैठक में उनकी और से रखी जाने वाली मांग को लेकर कोई कार्यवाही नही होती । नेताओं ने बैठक में पानी व बिजली की समस्या को लेकर पूरजोर शोरगुल करते हुए अपनी मांग रखी। इस बीच बार-बार अधिकारी व नेताओं के बीच तनातनी भी हुई। बैठक में बंद पड़े बोरिंग शुरु किए जाने व नए बोरिंग की मांग उठाई ।वही जिला पार्षद सोमवीर लाम्बा ने बिजली अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। इधर पंचायत समिति सदस्य पवन मावण्डिया ने अडूक़ा में पानी की समस्या को ले एएईएन विक्रम के खिलाफ मनमर्जी करने के आरोप जड़े। बैठक में कृषि चिकित्सा, शिक्षा सहित अनेक विभागों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार रूप चंद मीणा, पीडब्ल्यूडी एईएन रोहिताश वर्मा सहित विभाग वार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button