झुंझुनूताजा खबर

एसएचओ हरदयाल सिंह यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने में

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] कस्बे के पुलिस थाने मे 73 वा स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रगान व परेड सलामी के साथ सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। गुढ़ा गौड़जी एसएचओ हरदयाल सिंह यादव राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है उन्होंने रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर लोगों को बधाई देते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए कहा कि उनकी ही बदौलत आज हम कोहिनूर की तरह दिखाई देने वाली इस आजादी में खुली सांस ले रहे हैं।15अगस्त 1947 को मिली आजादी हमारे उन शहीदों की देन है जिन्होंने हंसते हंसते भारत माता की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे। हम यूं ना समझे कि आजादी हमें यूं ही मिली इस बाग की हर कली खून पीकर पली है बिछ गए जो शहीद इन महलों की नींव में यह महल उन शहीदों की छातियों पर खड़े हैं जिन्होंने इस आजादी के संघर्ष में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी। ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां गुलाम ना रहे अब हमारा फर्ज बनता है कि हम उनसे हम उन शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ ना जाने दें। आज आपस में भाईचारे की मिसाल कायम करें हमें जातिवाद धर्म वाद नक्सलवाद को त्याग कर देश के ध्वज तिरंगे को विश्व पटल पर लहराना है। इस अवसर पर एस आई. जयदयाल, एएसआई रोहिताश कुमार, एएसआई अभय सिंह, एएसआई रामकिशन, हेड कांस्टेबल रणवीर, हेड कांस्टेबल जयकिशन, हेड कांस्टेबल सत्यवीर( गार्ड इंचार्ज), कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल सुनील, कुलदीप, मनीष, गिरिराज, अमित, सरोज, कमलेश सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button