झुंझुनूताजा खबर

आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के संबंध में कमेटी गठित

झुंझुनू, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव एवं उप चुनावों के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। निर्वाचन विभाग द्वारा समाचार पत्रों एवं टी.वी. चैनलों में निर्धारित अवधि में प्रकाशन एवं प्रसारण करने के संबंध में जिला स्तर एवं रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी महेन्द्र कुमार तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए चिड़ावा के नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार एवं उप कोषाधिकारी कमेलश मिश्रा को, सूरजगढ़ के लिए सिंघाना के नायब तहसीलदार बजरंग लाल जाखड़ एवं सहा. लेखाधिकारी प्रथम घनश्याम पारीक को, झुंझुनू के लिए झुंझुनू के नायब तहसीलदार अनिल कुमार मीणा एवं अति. कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर को, मण्डावा के लिए बिसाउ तहसीलदार चन्द्र शेखर एवं सहा. लेखाधिकारी प्रथम रणवीर सिंह, नवलगढ़ के लिए नवलगढ़ के नायब तहसीलदार हरदयाल सिंह एवं उप कोषाधिकारी रजनीश कुमार को, उदयपुरवाटी के लिए उदयपुरवाटी तहसीलदार दोलाराम बाजिया एवं उप कोषाधिकारी जगदीश को तथा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए खेतड़ी के नायब तहसीलदार गिरधारी लाल मीणा एवं उपकोषाधिकारी राजेन्द्र गुर्जर को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button