झुंझुनूताजा खबर

आईटी यूनियन के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

होटल बगड़ इन में

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य अधिनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ द्वारा होटल बगड़ इन में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्मिक आज राज्य सरकार में अपनी अलग ही पहचान रखते है जो कि आई0टी0 से सम्बन्धित कार्य करने के लिए राज्य सरकार के लगभग प्रत्येक विभाग में कार्यरत है। गौरतलब है कि जिला झुंझुनू में वर्तमान में लगभग 179 आई0टी0 के कर्मचारी एवं अधिकारी है जो विभिन्न योजनाओं में कार्य करते है। हाल ही में झुंझुनूं में लगभग 18 नये सूचना सहायकों द्वारा कार्यग्रहण किया गया है एवं विभाग द्वारा 31 सूचना सहायकों को सहायक प्रोग्रामर के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही राज्य स्तर पर आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेते हुऐ झुंझुनूं जिले की आई0टी0 टीम द्वारा फाईनल मैच में शानदार जीत दर्ज कराते हुऐ ट्राफी हासिल की है। उक्त सभी खुशियों को मनाने हेतू आई0टी0 यूनियन झुंझुनूं द्वारा यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ए0सी0पी0 घनश्याम गोयल रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रोग्रामर रघुवीर झाझड़िया एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत टेकचन्द रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई0टी0 यूनियन के अध्यक्ष नरेन्द्र बाबल द्वारा की गई एवं समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष भी मोजूद रहे। यूनियन के मीडिया प्रभारी सन्दीप सिहाग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 140 से अधिक सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर उपस्थित हुऐ जिनमें से 18 नये सूचना सहायक 31 सहायक प्रोग्रामर 15 खिलाड़ियों सहित लगभग 75 कार्मिकों का स्वागत किया गया एवं उनको यूनियन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सहायक प्रोग्रामर सुरेश सैनी द्वारा किया गया। साथ नये सूचना सहायकों को भी आई0टी0 यूनियन परिवार में शामिल किया गया एवं मोके पर यूनियन द्वारा कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर विभाग से विभिन्न प्रकार की समस्याओें से राहत हेतू निवेदन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में डीओआईटी के ब्लॉक स्तर के प्रोग्रामर आई0टी0 यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्र बाबल, महासचिव अशोक उपाध्यक्ष जितेन्द्र विशु, विनोद, अल्का दीक्षित, कोषाध्यक्ष मनोज कुमावत, तकनीकी प्रभारी वेदप्रकाश नूनिया, मीडिया प्रभारी एवं अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष सन्दीप सिहाग, चिड़ावा अध्यक्ष मुकेश कोकचा, झुझुनं ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द कुमार, सुरजगढ अध्यक्ष बनवारी लाल, खेतड़ी अध्यक्ष टीकूराम, उदयपुरवाटी अध्यक्ष यशवंत सूचना सहायक महेन्द्र कुमार, अविनाश जांगिड़ हेमन्त पूनिया, प्रमोद सैनी विकास, कपिल, अजित, जोगेन्द्र, सन्दीप सैनी, नविन सहित जिले के 140 सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button