झुंझुनूताजा खबर

सैनिकों की सजगता की बदौलत ही हम सब सुरक्षित- राजेन्द्र सिंह यादव

स्टेट मोटर गैराज, आयोजना (जनशक्ति), भाषा विभाग (स्वतंत्रा प्रभार), आपदा प्रबंधन एवं सहायता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शेखावाटी की वीर प्रसूता भूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां के बेटों ने रणक्षेत्रा में हमेशा जिले का नाम रोशन किया है। शहीदों द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। यादव आज शनिवार को खेतड़ी तहसील की ग्राम पंचायत सिहोड की ढाणी नोपावाली में शहीद नायक रामसिंह यादव के मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद रामसिंह यादव के पिता सांवलराम यादव, वीरांगना कमला देवी, पुत्रा निहाल सिंह व सुधीर यादव व भाई राजेन्द्र सिंह का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि देशहित के लिए यहां के जवानों ने सदैव अपने प्राणों की आहूति दी है। सीमा पर हमारे सैनिकों की सजगता की बदौलत ही हम सब सुरक्षित और चैन की नींद सोते हैं। हमंे शहीदांे की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेकर, अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर देना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद रामसिंह यादव ने देश के लिए अपने प्राणांे की शहादत देकर न केवल खेतड़ी अपितु देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने सिहोड़ में ग्रामीणों की मांग के अनुसार तीन सड़कें बनाने की घोषणा की। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि हमें अपने मांगलिक कार्यों के अवसर पर शहीद स्मारकों पर धोक लगानी चाहिए। उन्होंने शहीद स्मारक पर सड़क बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव ने किया। शहीद नायक रामसिंह यादव श्रीलंका में भेजी गई शांति सेना में तैनात थे, वहां 10 अक्टूबर 1987 को ऑपरेशन पवन में लिट्टे आतंकवादियांे से हुई मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button