झुंझुनूताजा खबर

घटिया सङक निर्माण की जांच को लेकर 27 जून से सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने महापङाव

झुंझूंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड कुलहरि व ग्राम ठिंचौली के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन देकर घटिया सङक निर्माण की तुरंत जांच कर सङक को दुरूस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि पहले 11 मई को अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में ज्ञापन देकर जांच की मांग की थी लेकिन कोई जांच की कार्रवाई नहीं हुई। निर्धारित मापदंड से आधी सामग्री भी नहीं डाली,डामर भी 10 एम एम से कम हुई । सङक अभी से टुटना चालु हो चुकी । ज्ञापन में आरोप लगाया कि सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक शिकायत करने के बावजूद कोई जांच न होना भृष्टाचार की जङे गहरी होने का प्रमाण है । ज्ञापन में चेतावनी दी कि 27 जून से पूर्व जांच कर के सङक का अगर पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो 27 जून से अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन महापङाव डाला जावेगा ।

Related Articles

Back to top button