अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – एक्शन में झुंझुनू पुलिस : जयवीर गैंग के फरार आरोपियों पर झुंझुनू पुलिस का प्रहार

झुंझुनू पुलिस ने जयवीर गैग के इनामी बदमाश सहित तीन को किया गिरफ्तार

बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही में

योगेश उर्फ योगी, सौरभ उर्फ बबलू शूटर, सिंघाना थाना के पुहनिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी सत्यवान उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया

झुंझुनू, जयवीर गैग के पुहनिया हत्याकांड के मामले में झुंझुनू पुलिस को इनामी बदमाश सहित तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जयवीर गैंग के फरार इनामी बदमाश सत्यवान उर्फ कालू सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, सीओ ग्रामीण झुंझुनू रोहिताश लाल देवंदा के सुपरविजन में बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही में हत्या के प्रयास के 3 प्रकरणों में योगेश उर्फ योगी, सौरभ उर्फ बबलू शूटर, सिंघाना थाना के पुहनिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी सत्यवान उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 मई 2021 को पुलिस थाना के सिंघाना पर परिवादी बनवारी लाल निवासी पूहानिया ने रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया कि 22 मई को रात्रि के समय मेरा लड़का हनु यादव और मेरा भांजा प्रदीप यादव दोनों हमारे घर खाना खाने के पश्चात बाबा बूंटिनाथ मुनि आश्रम की तरफ जाने लगे तो अचानक दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए हरकेश जाट, सत्यवान जाट उर्फ कालू निवासी खानपुर राजेंद्र उर्फ अमीलाल ,राजू उर्फ योगेंद्र जाट, परमजीत और पपली व इनके साथ 8-10 अन्य व्यक्ति अपने साथ लाठी सरिया लेकर आए और आते ही हनु यादव को लाठी सरियों से बुरी तरह मारपीट करना शुरू कर दिया। हनु यादव को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए इलाज के दौरान हनु यादव की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में 17 मई 2022 को लीलाराम निवासी गिडानिया ने s.m.s. अस्पताल जयपुर में पर्चा बयान दिया कि 16 मई 2022 को मेरे चाचा महेंद्र की दुकान पर की ढाणी आ गया था। मैं और सुरेंद्र खाट पर बैठे हुए थे तभी रात को एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी आई। जिसने हमारी खाट पर कैंपर से टक्कर होकर मारी। जिससे मैं गिर गया जिससे मेरे पैर पर गाड़ी चढ़ गई तथा केम्परो से 10-15 आदमी नीचे उतरे जिनमें से दो-तीन के पास लोहे की रॉड व एक के पास लोहे का हथोड़ा था। जिसमें से एक मेरे गांव का सुरेंद्र जाट था जो कह रहा था कि जयवीर इसकी टांगे अलग कर दो। जिसने मेरे साथ लोहे की रॉड व लोहे के हथोड़े से मेरी दोनों टांगों दोनों हाथों से था मेरे दाएं कंधे के पीछे वे दाएं कान के पास सिर में चोट मारी। सुरेंद्र जयवीर व उनके साथ 10-15 साथियों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। वहीं तीसरी घटना में 22 जुलाई 2022 को सचिन निवासी नाथपुरा पुलिस थाना मलसीसर ने लिखित रिपोर्ट दी कि रविंद्र ठेकेदार के साथ रहकर शराब के ठेके पर काम करता हूं। 22 जुलाई को मैं शराब के ठेके का हिसाब लेकर मेरी बोलेरो गाड़ी से लाल चौक से बामनवास आया था। ज्यो ही मैंने रविंद्र की दुकान पर गाड़ी खड़ी की तो बामनवास चौराहे की तरफ से दो कैंपर गाड़ी आई उन्होंने आते ही मुझ पर जान से मारने के उद्देश्य से हम दोनों के ऊपर फायर किया। हम दोनों दुकान के पीछे भागे और गाड़ी की चाबी अंदर थी वह लोग गाड़ी को उठाकर ले गए और कुछ दूरी पर गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया। उक्त दोनों वारदातों में सत्यवान उर्फ कालू निवासी खानपुर, योगेश उर्फ़ योगी निवासी सिलार पुरी थाना सिंघाना, सौरव उर्फ बबलू शूटर निवासी ओजटू को अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ गठित टीमों द्वारा जिले के अन्य वांछित आरोपियों की तलाशी की गई जिसके चलते ही इन तीनों को दस्तयाब किया गया वही इनसे जयवीर व जयवीर गैंग के अन्य ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button