सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी रामसिंह कस्वां ने अपनी नामजदगी का पर्चा भरा है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र 2 बज कर 41 मिनट पर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुभाष कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां अपने पुत्र सांसद राहुल तथा अपने पुराने साथी पूर्व चेयरमैन अब्दुल मजीद, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल शर्मा, पूर्व सरपंच सुखदेव राम सुंडा एवं धर्मचंद गोदारा के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे। जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनियां, पार्षद प्रदीप अत्री आदि प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कस्वां निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में करीब 2:20 पर पहुंच गए थे, मगर पर्चा मुहूर्त के हिसाब से निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी रामसिंह कस्वां बिना किसी भीड़ भाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचे। वहां पर उपस्थित कुछ समर्थकों ने नारे लगाने की कोशिश भी की मगर कस्वां ने उनको रोक दिया। निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी उनको दो बार माला पहनाने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने उसके लिए कोई इनकार कर दिया। नामांकन पत्र प्रस्तुत कर शपथ की रस्म के बाद कस्वां वापस अपने साथियों के साथ वापस लौट गए।