चुरूताजा खबर

टीम बनाकर करें शिविरों के सफल संचालन के लिए काम – गौतम

प्रशासन शहराेंं के संग, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा मंहगाई राहत कैम्प की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

चूरू, एडीएम लोकेश गौतम ने कहा है कि सभी अधिकारी प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा मंहगाई राहत कैम्प को लेकर टीम गठित कर शिविरों के सफल संचालन के लिए तैयारियां सुश्चित करें । अभियान की प्रि-कैंप तैयारी के साथ कार्य योजना बनाकर काम करें ताकि शिविरों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। एडीएम लोकेश गौतम सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासन शहराेंं के संग, प्रशासन गांवों के संग अभियान, आवश्यक सेवाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों के लिए की गई तैयारियों की रिपोर्ट भी समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि समुचित प्रबंधन किया जा सके। प्रत्येक ग्राम पंचायतवार शिविरोें के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से प्रति शिविर न्यूनतम एक कर्मचारी उपस्थित रहने, लाभार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था, बेहतर प्रबंधन तथा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ पीआर मीणा ने अधिकारियों से कहा कि शिविराें में व्यवस्थाओं पर समुचित ध्यान देने के साथ प्रगति पर ध्यान देना है ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके। शिविर प्रबंधन को लेकर नियमित एक्सरसाइज करें तथा अनुभवी कार्मिकाें का अधिकाधिक सहयोग लें।

आवश्यक सेवाओं की हो समुचित व्यवस्था

बैठक के दौरान एडीएम गौतम ने आवश्यक सेवाओं, फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे जिले में पेयजल, विद्युत आदि आवश्यक सेवाओं के प्रति गंभीर रहकर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर रहें और किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियमित तौर पर पोर्टल पर लॉगिन करें और संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें।

इस दौरान डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, तहसीलदार धीरज झाझड़िया,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ एहसान गौरी, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, उधोग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, लोहिया कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान, डीईओ (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक भागचंद खारिया, सीडीपीओ सीमा सो़नगरा, डीएसओ सुरेन्द्र महला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button