भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित
झुन्झुनू, झुंझुनू शहर के माननगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया ने पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि 28 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर किया जावेगा । जिसमें 31 अगस्त को सभी मंडलों के बिजली विभाग में ज्ञापन दिया जावेगा एवं सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 2 सितंबर को प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ उपखंड कार्यालयों पर धरना दिया जावेगा । 4 सितंबर को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देकर बिजली बिल माफी सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश भर में मोर्चा खोलकर सोई हुई राज्य सरकार को नींद से जगाने का कार्य करेगी । मावंडिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था अब होगा न्याय । आज 20 माह बाद प्रदेश की जनता विफल कांग्रेस की सरकार से पूछ रही है कि कब होगा न्याय । वही प्रेस वार्ता में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 की अपने घोषणा पत्र में संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था। राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 दिन में कर्ज माफी करने को कहा था। वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार से प्रदेश के किसान पूछ रहे हैं कि कब होगा न्याय। सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं की चुन चुन कर जबरदस्ती वीसीआर भरवा रही है। इसमें बिजली विभाग के अधिकारियों को लगा रखा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर स्वयं ही तार लगाते हैं और फिर वीसीआर भरते हैं जो कि अन्याय है ।कोरोना काल में 4 महीने के बिजली के बिल माफ करने , फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क वापस लेने , बढ़ी हुई दरें वापस लेने, फर्जी वीसीआर बंद करने, किसानों की सब्सिडी शुरू करने की लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही है। देश भर में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है जिससे जनता की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है । लूटने वाली कांग्रेस सरकार से जनता पूछ रही है कि कब होगा न्याय। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के बाद कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाएंगे लेकिन सत्ता में आते ही गहलोत ने जनता से किए हुए वादे को भूल कर बिजली दरें बढ़ाकर को रोना काल में जनता के साथ अन्याय किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वम्भर पूनिया, मुख्य प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित , जिला मंत्री संजय मोरवाल, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित थे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेस वार्ता में कई बार ऐसे अवसर भी आए जिसमें लगा सांसद नरेंद्र कुमार बिना तैयारी के प्रेस वार्ता में आए हैं । इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जिले में हुए विकास कार्यों का उन्होंने हवाला तो दिया लेकिन किसी भी प्रकार का फैक्ट उन्होंने सामने नहीं रखा। वही छात्रों को पॉइंट टू पॉइंट पढ़ाने वाले रहे गुरुजी पत्रकारों के सवालों और प्रेस वार्ता के दौरान कई बार अपने संबंधित टॉपिक से भी भटकते हुए नजर आए। वही देखने वाली बात यह भी है कि एयर कंडीशनर के कमरों में बनी हुई भाजपा की यह रणनीति कितनी सड़कों पर उतर पाती है या महज ज्ञापन देकर औपचारिकता पूरी करने में ही सिमट जाती है ।