सीकर

मतदान की शपथ लेने के साथ मिलेगा ई—प्रमाण पत्र

सीकर, आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में निर्वाचन सहभागिता के लिए मतदान करने का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई—प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने शनिवार को इस अभियान का शुभारंभ किया। इसी दौरान जिले के स्वीप शुभंकर का लोकार्पण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने सीकर ज़िले के निर्वाचन संबंधित समस्त कार्यक्रमों एवं पत्राचार में स्वीप शुभांकर का अनिवार्य प्रयोग के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायत, समिति तथा उपखंड स्तर से जुड़कर उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए यह पहल की है। इसके अनुसार कोई भी मतदाता http://zilasikar.in/ साइट पर क्लिक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ले सकता है। शपथ सबमिट करते ही उसका प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता की विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदान के दौरान कोई भी मतदाता किसी भी प्रलोभन, लालच अथवा भय से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करें, यह अत्यंत जरूरी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मतदान करने की शपथ को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, नरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं, राशन डीलर सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। साइट पर ई संकल्प प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करना होगा। दूसरे चरण में नाम और विधानसभा क्षेत्र का नाम डालने के बाद इसे सबमिट करना होगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा। जिले के स्वीप शुभांकर का निर्माण तथा ई संकल्प वेबसाइट के लिए तकनीकी मार्गदर्शन एप स्पेशलिस्ट डिजिटल जोड़ी सुरेश कुमार ओला तथा सुरेंद्र तेतरवाल द्वारा किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button