चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पचलंगी के चिकित्सा शिविर में 101 रोगियों की नि:शुल्क जांच

पचलंगी में चिकित्सा शिविर में जांच करते डॉक्टर

बाघोली, पचलंगी में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । शिविर का पचलंगी, काटलीपुरा, झड़ाया नगर आदि गांवो के लोगो ने लाभ उठाया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर के दीर्घायु अस्पताल के डाक्टर एमएस चौधरी ने बताया कि मरीजों का नाक, कान गला के 101 रोगियों की जांच की गई। कुछ मरीजों को रैफर भी किया गया। जिनका नि:शुल्क ईलाज जयपुर में किया जावेगा। शिविर में डॉ सुनिता चौधरी, डाँ सचिन, डॉ आर एन आदि ने अपनी सेवाए दी। इस दौरान सरपंच आशा भावरिया, अशोक दास स्वामी, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया सहीत कई लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button