चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां की केंद्रीय रेल एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

लोकसभा क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क से वंचित गांवों में बीएसएनएल टावर लगाने व विभिन्न ट्रेनों के संचालन पर की वार्ता

चरु, सांसद राहुल कस्वा ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से उनके कार्यालय में चर्चा की। लोकसभा क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क से वंचित गांवों में बीएसएनएल कंपनी के विभिन्न टावर लगाए जाने हेतु गांवों की सूची सौंपते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस दिशा में शानदार कार्य किया जा रहा है। पूरे देश में इंटरनेट और मोबाइल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीएसएनएल के माध्यम से अनेक स्थानों पर नए टावर लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत चूरू लोकसभा क्षेत्र में भी लगभग 50 से अधिक स्थानों पर नए टावर लगाए जाने की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा जारी की गई है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क की बड़ी समस्या है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द स्थानों पर टावर लगाए जाने की स्वीकृति दी जाये।

इसके साथ ही सांसद कस्वां ने रेल सुविधाओं के विस्तार पर भी केन्द्रीय रेल मंत्री से विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से आमान परिवर्तन के बाद से ही इस खंड पर अधिक ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूरू लोकसभा क्षेत्र में साधारण रेलगाड़ियों के साथ-साथ विभिन्न लंबी दूरी की गाड़ियां चलाना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एक सूची बनाकर रेल मंत्री को सौंपी, जिसमें यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ नई ट्रेनें भी शामिल हैं। सांसद ने रतनगढ़ में डीएपी व यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रैक प्वाइंट बनाने पर जोर दिया। साथ ही चूरू या रतनगढ़ में रेलवे वॉशिंग लाईन बनाने, सादुलपुर में EMU शैड बनाने का भी आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button