चुरूताजा खबर

उपकारागृह में सर्दी से बचाव के लिए बंदियों को बांटे कंबल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] उपकारागृह में सर्दी से बचाव के लिए बंदियों को कंबलों एवं जुराब का वितरण सोमवार को किया गया। नागरिक परिषद कोलकाता के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि सीआई दिलीपसिंह, विशिष्ट अतिथि तालुका सदस्य संतोषकुमार इंदौरिया, परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि कुलदीप चौधरी व ललित चौधरी, बार संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा, एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापत थे। इस दौरान 50 कंबल व 50 जोड़ी जुराब जेलर जीतेंद्रसिंह को अतिथियों ने सुपुर्द किए। इस अवसर पर जेल प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button