ताजा खबरसीकर

परिवार की खुशी के लिए सरकार का हाथ

सीकर, श्रीमाधोपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत हाथीदेह में शुक्रवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 एक परिवार की खुशियों का अनुष्ठान सिद् हुआ। राज्य सरकार द्वारा शिविर में हाथों—हाथ जनता को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने ओर लाभान्वित करने के साथ ही ऐसे काम भी हो रहे हैं जो किसी न किसी कारण वश नहीं हो पाए या जानकारी के अभाव में इनका लाभ नहीं उठाया जा सका। यह शिविर घर बैठे आई गंगा के वरदान से कम नहीं हैं।

राज्य सरकार सामाजिक एवं पारिवारिक सौहार्द एवं खुशी सुनिश्चित करने हेतु कटिबद् है। इन प्रयासों के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथीदेह में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में शुक्रवार राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा एक परिवार के 6 खातेदारों के मध्य 5 हेक्टेयर भूमि का बंटवारा किया गया। दिलीप सिंह, उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा गुड्डी देवी, पूनम देवी, सुशीला देवी, अजय कुमार मीणा, रूपेश कुमार मीणा एवं अभिषेक मीणा कुल 6 पक्षकारों को आपस में सहमति कर भूमि का विभाजन किया गया। इस परिवार के सभी सदस्यों द्वारा उपखण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी—खुशी अपने घर की ओर प्रस्थान किया गया।

Related Articles

Back to top button