युवाओ ने दिया 90 यूनिट ब्लड़
मौहल्ला पीरजादान के युवाओं सहित अनेक समाज के लोगों ने लिया बड़ चढ़कर हिस्सा
झुंझुनू, हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की याद में जिला मुख्यालय स्थित मौहल्ला पीरजादान में गुरूवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 90 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसे बीडीके अस्पताल के ब्लड़ शाखा में में भिजवाया गया। मौहल्ले के युवक-युवतियों के साथ ही अनेक मजहब के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चड़कर हिस्सा लिया। नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई) ने बताया कि हजरत ईमाम हुसैन की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अनेक समाज के लोगों ने रक्तदान किया, खून से बड़ा कोई दान नहीं होता इमाम हुसैन ने हक को जिंदा रखने के लिए कुर्बानी दी थी, उनको याद एवं कोरोना वायरस को देखते हुए अनेक लोगों को ब्लड़ की अधिक अधिक आवश्यकता रहती थी हैं, इसी को देखते हुए मौहल्ला पीरजादान के युवाओं ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत वाले महिने को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजन करने की मेहनत शुरूकी शिविर को सफल बनाया। बाबू भाई ने बताया कि शहर के अनेक क्षेत्रों से आएं लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मौहल्ला पीरजादान के एड़वोकेट इरशाद फारूकी सहित अनेक मौहल्लेवासियों ने रक्तदान के लिए पात्र युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें रक्तदान देने के लिए प्रेरित कर रक्तदान करवाकर शहीदाने कर्बला को अपनी अकीदत पेश की। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ताजीये निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसको देखते हुए मौहल्ले के युवाओं ने रक्तदान को नेक काम के साथ जोड़ते हुए शहीदाने कर्बला को याद कर इंसानियत को सबक सिखाते हुए हजरत इमाम का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया। फारूकी ने बताया कि प्रशासन की स्वीकृति एवं कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की शत प्रतिशत पालना करते हुए बीडीके अस्पताल की टीम द्वारा रक्त लेने का कार्य किया गया और साथ ही शिविर में विशेष कर शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। इस दौरान मौहल्ला पीरजादान के अनेक युवा सहित अनेक समाज के लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।