ताजा खबरसीकर

बाय शेखावाटी महाविद्यालय द्वारा जनआक्रोश रैली

बढ़ते दुष्कर्मो के खिलाफ़

दातारामगढ़ [नरेश कुमावत] 5 दिसम्बर को भारत बंद के दौरान शेखावाटी ग्रामीण पी जी एवं बी. एड. कॉलेज बाय के द्वारा बाय कस्बे में जन आक्रोश रैली निकाली गयी जिसमे महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं छात्र – छात्राओ ने हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी एवं दुष्कर्मो के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की तथा समाज में जागरूकता उत्पन्न कर एक स्वच्छ समाज के निर्माण का सन्देश दिया। महाविद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार रणवा ने बताया की देश में लगातार बढ़ते हुए दुष्कर्मो को रोकने के लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी आगे आना होगा। जन आक्रोश रैली में महाविद्यालय के निदेशक के साथ संचालक राकेश कुमार रणवां , छोटे लाल बाजिया,मुकेश टोडावत , जयप्रकाश शर्मा, प्रह्लाद सिंह राठौर , अनिल टेलर, नरेंद्र बिजारणिया, ओमप्रकाश जाखड़, अशोक पेंटर, आदि के साथ कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button