अजब गजबताजा खबरसीकर

फुर्सत के क्षणों में बनाई 5 फुट 11इंच की जूती

लॉक डाउन के चलते

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] कस्बे के वार्ड नंबर 8 बावड़ी आश्रम के पास रहने वाले राजेंद्र कच्छावा ने लॉक डाउन के चलते घर में बैठे-बैठे खाली समय के दौर में 5 फुट 11 इंच की लंबी जूती बनाई। जूती बनाने वाले राजेंद्र कच्छावा ने बताया कि जूती बनाने में करीब 10 रोज लग गए व करीब लगभग ₹5000 की लागत से जूती बनाकर तैयार की है। उन्होंने बताया कि लोग डाउन के कारण वह घर में ही रहे इस दौरान उनके मन में कुछ नया करने का विचार आया तो उन्होंने 10 दिन में चमड़े की जूती बना डाली ।

Related Articles

Back to top button