चुरूताजा खबर

वनस्पति घी व सोयाबीन तेल में एसेंस मिलाकर विभिन्न ब्रांड के देशी घी बनाने वाली फर्म पर खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई

’चूरू में शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान के तहत हुई कार्यवाही’

’मौके से 4 ब्रांड के 520 किलोग्राम से ज्यादा पैकिंग घी व विभिन्न ब्रांड के हजारों रैपर मिले’

चूरू, चूरू शहर में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने वनस्पति घी व सोयाबीन तेल में एसेंस मिलाकर देशी घी बनाने वाली फर्मं पर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार त्योहारी सीजन पर शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान के तहत डिकोय ऑपरेशन कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि चूरू शहर के वार्ड 37 गांधी कालोनी में मैसर्स विष्णु ट्रेडिंग कम्पनी में विभिन्न ब्रांड के देशी घी तैयार करने की सूचना मिली थी। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया व विनोद थारवान तथा धर्मवीर की टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर विभिन्न ब्रांड के पैकिंग घी व रैफर बरामद

खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि विष्णु ट्रेडिंग कंपनी में कार्रवाई के दौरान घी बनाने व पैक करने वाले विष्णु अग्रवाल पुत्र कमल कुमार अग्रवाल मौके पर मिले। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके पर सरस, अमूल, बिनौला व महान घी ब्रांड के 520 किलोग्राम तैयारशुदा विभिन्न पैकिंग में घी व घी बनाने में काम में लिया जा रहा वनस्पति घी, रिफाइंड सोयाबीन तेल व एसेंस 380 किलोग्राम मात्रा में मिला। इसके अलावा विभिन्न देशी घी ब्रांड के 9 हजार 5 सौ रैपर व घी बनाने के लिये काम में लिये जा रहे गैस सिलेंडर, भटृटी , पाउच पैकिंग मशीन आदि जब्त किये गये।

कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे

विष्णु टेडिंग कम्पनी पर विभिन्न ब्रांड के रैफर मिलने के बाद विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौके पहुंच गये। प्रथमदृष्टया घी को डुप्लीकेट बताया जा रहा है जिसमें घी निर्माता के खिलाफ कॉपीराईट व टेडमार्क एक्ट व आमजन के साथ धोखाधडी कर देशी घी के विभिन्न ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे घी विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button