सीकर

नेछवा के इतिहास मे पहली बार जारी हुआ चुनावी घोषणा पत्र

राजस्थान पंचायत चुनाव

नेछवा, [ रवि शर्मा ] राजस्थान पंचायत चुनाव मे चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है पहले सरपंच प्रत्याशी मोखिक रूप से ग्रामीण विकास करने की घोषणा करते थे। वर्तमान मे समय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस बार सरपंच प्रत्याशी विकास मे मुद्दे सार्वजनिक मंच से घोषणा पत्र के रुप मे दे रहे है। नेछवा ग्राम पंचायत चुनाव के इतिहास मे पहली बार ही ऐसा देखा गया है जिसमे कोई सरपंच प्रत्याशी ग्राम के सार्वजनिक मंच से घोषणा पत्र जारी किया गया हो। ग्राम नेछवा मे महिला सरपंच उम्मीदवार आसमीन ने 21 बिन्दु को घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे नेछवा में नन्दी गोशाला का शुभारंभ से लेकर बालाजी की ढाणी तक डामरीकरण सड़क का निर्माण घोषणा पत्र मे शामिल किया गया। घोषणा पत्र का वाचन ब्लॉक कांग्रेस सेवादल,नेछवा अध्यक्ष इस्लामुदिन खोखर ने किया। गाँव से युवाओ, बुजुर्गों और महिलाओं ने घोषणा पत्र की सराहना की। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता इस्लामूद्दीन खोकर (नेछवा सरपंच उम्मीदवार) ने आज प्रचार प्रसार के लिए नुकङ सभा आयोजित की जिसमें लगभग हजार लोगो का सैलाब उमङा। इस तरह की सपोर्ट में सार्वजनिक सभा विधायक चुनाव या सांसद चुनाव में ही देखने को मिलती है। आज नेछवा मे सरपंच प्रतिनिधि उम्मीदवार इस्लामूद्दीन खोकर ने आगामी 5 साल में विकास का विज़न प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button