Posted inव्यवसाय

फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसंबर के महीने में बैंकों में 18 दिन रहेगी छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

December bank holidays list: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है। दिसंबर के महीने में बैंकों में एक बार फिर से लंबी छुट्टियां रहने वाली है। आने वाले महीने में टोटल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किए गए छुट्टियों के लिस्ट के अनुसार यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहने वाली है।

अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट निपटा लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग कार्यों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। आप यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल एप और दूसरी डिजिटल सेवाओं से बैंकिंग काम कर सकते हैं। तो आईए देखते हैं कितने दिन बंद रहेंगे बैंक।

दिसंबर 2025 में बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

1 दिसंबर (सोमवार) – ईटानगर और कोहिमा: उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस पर बैंक बंद


3 दिसंबर (बुधवार) – गोवा: सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व पर बैंक बंद


7 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश


12 दिसंबर (शुक्रवार) – शिलांग: पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की पुण्यतिथि पर अवकाश


13 दिसंबर (दूसरा शनिवार) – पूरे देश में बैंक बंद


14 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश


18 दिसंबर (गुरुवार) – शिलांग: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर छुट्टी


19 दिसंबर (शुक्रवार) – पणजी: गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक बंद


20, 21, 22 दिसंबर (शनिवार, रविवार, सोमवार) – सिक्किम: लोसूंग/नामसूंग और नए साल के उत्सव पर लगातार तीन दिन अवकाश


24 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग: क्रिसमस ईव पर बैंक बंद; बाकी देश में सामान्य कामकाज


25 दिसंबर (गुरुवार) – पूरे देश में क्रिसमस पर बैंक बंद


26 दिसंबर (शुक्रवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग: क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैंक बंद


27 दिसंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार, पूरे देश में अवकाश; कोहिमा में क्रिसमस की वजह से भी छुट्टी


28 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश


30 दिसंबर (मंगलवार) – शिलांग: यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद


31 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल और इंफाल: न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा पर अवकाश