झुंझुनूं एकेडमी में कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन
झुंझुनूं, इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल के डी.एम. मोदी सभागृह मेें आज कक्षा 9 एवं10 तथा 11 वीं, 12 वीं कॉमर्स तथा आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाईडेन्स सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में ‘‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाऊन्टेन्टस ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट और सी.ए. जिम्मी मोदी थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्लन किया गया तथा उसके पश्चात् जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने सी.ए. जिम्मी मोदी व उनकी धर्म पत्नी श्वेता मोदी का स्वागत किया। सेमीनार को सम्बोधित करते हुए सी.ए. एवं कैरियर गाईडेन्स एक्सपर्ट जिम्मी मोदी ने कामर्स के क्षेत्र में 12 वीं कक्षा के बाद वर्तमान समय में मौजूद भरपूर एवं नए अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं, प्रश्नों का उत्तर देकर उनको आगे बढऩे, कड़ी मेहनत करने तथा सफलता के कई गुरू मंत्र दिए। विभिन्न प्रकार के ऑडियो-विजुअलस के माध्यम से जिम्मी मोदी ने सी.ए. कोर्स तथा सी.ए. बनने के बाद सफलताओं के असीमीत अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को अत्यन्त रोचक ढंग से स्पष्ट किया। मोदी ने कहा कि सी.ए. के पास ही देश के फाईनेन्स की चाबी होती है। जीवेम की झुंझुनूं स्थित स्कूलों से आए लगभग 2500 छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिम्मी मोदी ने बताया कि वाणिज्य विषय आज सभी क्षेत्रों की धूरी है। हर व्यवसाय, नौकरी और अर्थव्यवस्था को सी.ए. की सेवाओं से होकर गुजरना पड़ता है। वैश्वीकरण, जीएसटी और अन्य क्षेत्रों में सी.ए. की सेवाओं की मांग बेहद बढ़ी है। ऐसे में कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा हम समाज और देश के विकास में योगदान दे सकते हैँ। इसी तरफ आर्टस के छात्रों को भी कई नई सम्भावनाओं, क्षेत्रों एवं नौकरियों के बारे में जानकारियां दी गई। सेमिनार के अंत में डॉ. मोदी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेमिनार का एक मात्र उद्देश्य आटर्स व कॉमर्स विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करना है जिससे भविष्य में विद्यार्थी इस क्षेत्र में सफलता के आयाम स्थापित कर सकें। इस अवसर पर विज्डम सिटी प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसीपल सोमेश भारद्वाज, एच जी बगडिय़ा स्कूल, बगड़ के प्रिंसीपल अशोक मान, ज्ञानकुटीर सीईओ श्याम सुन्दर शर्मा, सरोज सिंह, विमला झाझडिय़ा सहित अनेक अध्यापक -अध्यापिकाएं उपस्थित थे।