चुरूताजा खबर

कैडेट्स की ड्रिल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

एनसीसी केे संयुक्त र्वाषिक प्रशिक्षण शिविर में

चूरू , निकटवर्ती गांव ढांढण में द्वितीय राज बाटालीयन एनसीसी केे संयुक्त र्वाषिक प्रशिक्षण शिविर में ढांढण डेवलपमेंट ट्रस्ट परिसर में आयोजित संयुक्त र्वाषिक प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन बुधवार को कैंप कमांडेंट कर्नल गणेश भट्ट ने सभी कैडेट्स की ड्रिल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया कर्नल भट्ट ने अपने संबोधन में कैडेट्स को ड्रिल के महत्व एवं आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया की ड्रिल जीवन में अनुशासन की भावना का विकास करती है। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस धालीवाल ने पी आई स्टाफ को प्रशिक्षण संबंधी निर्देश प्रदान किए व्याख्यान सत्र में कैम्प कमांडेंट कर्नल गणेश भट्ट नै कैडेट्स को प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी एवं ढांढण डेवलपमेंट ट्रस्ट का परिसर एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सभी ट्रस्टीज का आभार व्यक्त किया। दोपहर बाद कैडेट्स को हथियारों के रखरखाव संबंधी जानकारी दी गई। शाम के सत्र में कैडेट्स के मध्य विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त सिविल स्टार स्टाफ यही स्टाफ एवं विभिन्न एएनओ मौजूद रहे। रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button