अपराधझुंझुनूताजा खबर

अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के मिशन पर पुलिस

नौवा मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनू जिला पुलिस पिछले कुछ दिनों से जिले के टॉप टेन में शुमार अपराधियों की गिरफ्तारी को अंजाम देने में लगी हुई है। पुलिस को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में टॉप टेन सूची का नौवा मोस्ट वांटेड अपराधी बुहाना थाना इलाके के नानबास निवासी पवन कुमार पुत्र तेजपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि बुहाना और पचेरी थाने में मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट मामले में यह फरार चल रहा था। इस पर 5000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शेखावाटी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही जिला स्तर से लेकर थाने स्तर और वृत स्तर पर भी चल रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के साथ साथ अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर भी की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जितने भी हार्डकोर और सक्रीय अपराधी है उनको सलाखों के पीछे डालने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button