झुंझुनूताजा खबर

सड़क सुरक्षा विडियो सोंग एवं पोस्टर का हुआ विमोचन

गायकार जाकिर अब्बासी द्वारा रचित गीत का

झुंझुनू, सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों की पालना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए झुंझुनू के सुप्रसिद्ध गायकार जाकिर अब्बासी द्वारा रचित गीत का मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार भवन में जिला कलक्टर रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा सड़क सुरक्षा विडियो एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। जिला कलक्टर रवि जैन ने बताया कि इस गीत के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए सड़क सेफ्टी सोंग विडिया का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पालना के लिए इस प्रकार का संगीत एक अच्छी पहल है, जो स्वपे्ररणा से रचित किया गया है। इस गीत के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया गया है, जिससे माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जैन ने बताया कि यह गीत सर्वाधिक पुलिस के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस संगीत को विद्यालयों, कॉलेज एवं आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्हाेंंने पूरे भारत भर में यातायात नियमों के उल्लधंन करने से हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऎसा संगीत चुनने से आमजन में जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता होने के बावजुद हम लापरवाही कर जाते हैं, जो कि बाद में हमारे लिए हानिकारक होती है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों की शतप्रतिशत पालना करें। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने सड़क सुरक्षा गीत की सराहना करते हुए कहा कि इस गीत के माध्यम से आमजन में जागरूकता आएगी। उन्होंने झुंझुनू जिले में घटित होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिवर्ष जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में 250 से अधिक मृत्यु होती है। यादव ने कहा कि इस गीत के माध्यम से लोगों को सीख मिलेगी साथ ही साथ लोगों में सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता आएगी। इस दौरान कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी मखन लाल जांगिढ़, कमलेश तेतरवाल, बरकत गहलोत, आरीफ खान, युनूस भाटी, डॉ. सुहैल, देवकीनंदन कुमावत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button