चुरूताजा खबर

10 ग्राम पंचायतों में फिर होंगे शिविर

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर ग्राम पंचायतों पर लगाए जा रहे विशेष शिविरों के क्रम में गुरुवार को चूरू उपखंड की विभिन्न पंचायतों में संपन्न हुए शिविर 25 फरवरी को दोबारा आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि जोड़ी पट्टा सात्यूं, कोटवाद ताल, बालरासर आथूणा, ढ़ाढरिया बणीरोतान, भामासी, बूंटियां, श्योपुरा, मोलीसर बड़ा, दूधवाखारा,लालासर बणीरोतान में शिविरों का 25 फरवरी को पुनः आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन (सत्यापन सहित), मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आधार/जनाधार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड वैक्सीनेशन, आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) एवं पात्रों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया जाएगा। शिविरों में पूर्व के आदेश के अनुसार ही प्रभारी एवं सहप्रभारी कार्यरत रहेंगे। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि इन योजनाओं से वंचित ग्रामीण परिवारों को शिविर पूर्व ही चिन्हित किया जाकर अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित किया जाए। शिविरों में प्रगति न्यून होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button