झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आदर्श बाल निकेतन स्कूल में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता 22 नवम्बर को

झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित

झुंझुनूं, झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में श्रीमती मोहिनी देवी मांगीलाल गाडिया ट्रस्ट के सौजन्य से 22 नवम्बर को अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः: 9 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले भर की लगभग 20 से अधिक स्कूलों के रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है।  स्कूल सचिव परमेश्वर हलवाई ने बताया कि इस अवसर पर बतौर अतिथि विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल एवं न्यायाधीपति नवंरगलाल टीबडेवाल एवं झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टीज एवं कमेटी सदस्यों सहित अन्य गणमान्य जन का गरिमामय सानिध्य रहेगा। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल अनीता मंहमिया ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय Is digital technology making children’s lives better?  रखा गया है। इसमें प्रथम विजेता को 7100 सौ रुपये, द्वितीय विजेता को 5100 रुपये, तृतीय को 3100 रुपये, सांत्वना पुरस्कार 1100 रुपये एवं सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा। समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्कूल निदेशिका डॉ.अंशु लीला, प्रिंसिपल अनीता मंहमिया, विद्यालय कार्यकारिणी सचिव परमेश्वर हलवाई, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, सदस्य डॉ.डी.एन.तुलस्यान, सचिव सीए पवन केडिया, संजीव मोदी सहित स्टाफ द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button