ताजा खबरनीमकाथाना

कलेक्टर-एसपी ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ निकाला फ्लैग मार्च

लोगों से निडर होकर मतदान करने की की अपील

आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर खेतड़ी थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ की बैठक

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन कटिबंध- जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज

खेतड़ी में मतदान को लेकर पुलिस ओर अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से की भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनाव और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों ने शुक्रवार को खेतड़ी शहर में फ्लैग मार्च किया । जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया । फ्लैग मार्च खेतड़ी थाने से रवाना होकर अस्पताल होते हुए शहर की मुख्य सड़कों से निकाल गया। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आमजन से भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। फ्लैग मार्च के बाद थाना परिसर में आमजन एवं सीएलजी सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। इस दौरान खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी हासिल कर उन पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। इसके अलावा खेतड़ी का क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण पुलिस की ओर से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात कर प्रत्येक वाहनों की गहनता से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
मोबाईल ऐप बने उपयोगी
जिला कलक्टर ने चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के मोबाईल ऐप उपयोगी साबित हुए हैं। आदर्श आचार संहिता सम्बंधी शिकायतें घर बैठे ऐप पर की जा सकती हैं। प्रशासन ने सी-विजिल ऐप पर प्राप्त सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय में निस्तारण किया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप तथा आम मतदाताओं को मतदाता सूची से सम्बंधित जानकारी वीएचए ऐप के माध्यम से घर बैठे मिल रही है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया और भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने आमजन को सी-विजील एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतें इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मत डाल सकें इसके लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस की पर्याप्त कंपनियां तैनात रहेंगी।
इस मौके पर डीएसपी सतीश वर्मा, तहसीलदार विवेक कटारिया, सीआई आसाराम गुर्जर, खेतड़ी नगर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर, एसआई बनवारी लाल, एएसआई कैलाश कुमार सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button