चुरूताजा खबरहादसा

नेशनल हाईवे 11 पर टैक्टर के पीछे टकराई कार

बड़ा हादसा बाल बाल बचा , कार में सवार 8 वर्षीय बालक हुआ घायल

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर जीत रिसोर्ट के पास करीब 11 बजे बीकानेर से रतनगढ़ जा रही कार अचानक चलते टैक्टर से टकरा गई गरीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था रोड़ से गुजर रहे श्रवण सैनी ने बताया कार में 5 लोग सवार थे जिसमें 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया वहीं चालक को भी चोट लगी । जिनको लोगों की सहायता से राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय लाया गया वहीं एक बाइक सवार भी संतुलन बिगड़ने से गिर गया जिसको भी चोट लगी गया समाचार लिखें जाने तक पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button