ताजा खबरसीकर

सीकर में मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का सम्मान किया

स्थानीय पिपराली रोड़ स्थित गुरुकृपा हॉस्पिटल में गोविन्द सिंह डोटासरा के शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष्य में गुरुकृपा हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वयं मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने फीता काट कर और रक्तदाताओं को माला पहना कर किया। इस अवसर पर गुरुकृपा के फाउंडर प्रदीप बुडानिया, राजेश कुल्हरी, सेंत जॉन स्कूल के बनवारी मील, गुरुकृपा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेंद्र एस. बुडानिया, डॉ. अनिता बुडानिया समेत गुरुकृपा परिवार के समस्त चिकित्सकगण, मैनेजमेंट, तथा शिक्षकों समेत आसपास के लोग सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित थे। इस अवसर पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा की शिक्षा मंत्री और वह भी शिक्षा नगरी से चुना जाना काँटों के ताज के सामान है, शेखावाटी में प्रदेश के सबसे ज्यादा शिक्षक है और चुने जाते है ऐसे में उनकी उम्मीदों का बढ़ जाना स्वाभाविक है किन्तु फिर भी मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूँगा। इसके साथ ही सीकर चिकित्सा के क्षेत्र में भी नये आयाम स्थापित कर रहा है और स्थानीय होने के नाते मंै सरकार में सीकर के चिकित्सा वर्ग की पैरवी करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर गोविन्द सिंह डोटासरा को गुरुकृपा परिवार की ओर से माल्यार्पण कर के और मोमेंटो दे कर उनका सम्मान किया गया। शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button