झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया

आदर्श समाज समिति इंडिया ने

सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन को लेकर धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सम्मेलन में शामिल किये जाने वाले कवि, लेखक, कवयित्री, पत्रकार, बुद्धिजीवी व साहित्यकारों का पंजीकरण किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में 9 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से बुद्धिजीवी व साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों को समिति द्वारा आदर्श साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर डिवीजन के संभागीय आयुक्त श्रीमान पी.सी. बेरवाल आईएएस राजस्थान सरकार व अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान इन्द्र राज सिंह एडी. डायरेक्टर जेंडर बजटिंग सेल वालफेयर विभाग राजस्थान सरकार होंगे। कोरोना वायरस की वजह से यह सम्मेलन ऑनलाइन होगा। बैठक में राजेंद्र कुमार, धर्मपाल गांधी, सुनील कठानिया, विकास कुमार, पिंकी नरनोलिया, रवि कुमार, सोनू कुमारी, दिनेश कुमार, अंजू गांधी, अमित कुमार, सुनील गांधी आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button