
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारीगण एवं नगर निकाय के अधिकारीगण को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभाग की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने निर्देशित किया है कि परिवेदनाएं 30 दिन से अधिक समय से लम्बित नहीं रहे एवं संतुष्टि स्तर में और अधिक सुधार किया जाये, ताकि जिले की रैकिंग में सुधार हो सके।