चुरूताजा खबर

उद्यम स्थापित करने के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी

चूरू, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र, रतनगढ में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। उद्योग महाप्रबन्धक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग की प्रत्येक योजना की जानकारी दी गई तथा विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्यम पंजीयन एवं दस्तकार पंजीयन, आयात-निर्यात कोड, एमएसएमई एक्ट 2019 आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि राजकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार देने वाले उद्यमी बने।

रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस. के. गुप्ता ने अवगत करवया गया कि रीको के विभिन्न करों में लम्बे समय से लंबित बकाया करों को एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज, पेनल्टी की छूट का प्रावधान है जिसके तहत उद्यमी अपना समस्त बकाया जमा करवाकर योजना में छूट का लाभ ले सकता है। शिविर में उपस्थित भागीरथ सिंह राठौड़ ने सरकार की सभी योजनाओं की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने के संबंध में बताया, जिससे उद्यमियों को उद्यम के लिए विलम्ब का सामना न करना पड़े। सीताराम शर्मा ने उद्यमियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। देवेन्द्र यादव ने बताया कि उद्यमी अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपना व्यवसाय शुरू करें तो उसमें कोई भी एजेंसी बाधा नहीं बन सकती व सफलता स्वयं उसके कदम चूमेगी।

शिविर में युवाओं से विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार किये गये। शिविर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी नानक राम, कनिष्ठ सहायक महेश कुमार एवं उद्यमी देवीकिशन सुथार, सुरेन्द्र बबेरवाल, परमेश्वर लाल सुथार, धनराज जांगिड़, हीरालाल जांगिड़, दिनेश प्रजापत, रमेश चोटिया, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र बैद, भंवरलाल जांगिड़, राहुल यादव, हेमराज सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button