झुंझुनूताजा खबर

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खूब जमी सांस्कृतिक संध्या

नन्हें-मून्ने बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

झुंझुनू, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद झुंझुनू के सौजन्य से परमवीर पीरू सिंह उमावि के खेल मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार थे, अध्यक्षता जिला कलक्टर रवि जैन ने की। वहीं सभापति सुदेश अहलावत वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ। इसके बाद प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम में शारदा बाल निकेतन, डिफेंस पब्लिक स्कूल, किसान पब्लिक स्कूल, स्टार एकेडमी, झुंझुनू इंटरनेशनल स्कूल, डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, आकाश एकेडमी, राजकीय बाउमावि, आदर्श बाल निकेतन उमावि, द टैगोर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, उप निदेशक रामकरण सैनी, सीओ स्काउट महेश कालावत उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में कोषाधिकारी मंजू, उप निदेशक सरीता सैनी एवं प्रिसिपल विनोद जानू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर सिंह झाझडिया ने किया।

Related Articles

Back to top button