चिकित्साचुरूताजा खबर

सीएमएचओ ने 4 चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

साफ-सफाई व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए दिए निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने 4 चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतन नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीडियासर, खुडेरा बड़ा व सहनाली बड़ी में औचक निरीक्षण किया गया। सहनाली बड़ी चिकित्सा संस्थान पर पैरामेडिकल स्टाफ बिना सूचना अनुपस्थित मिला। खुडेरा बड़ा चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया। शौचालय की स्थिति सही करवाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमओ चूरू को समय-समय पर निरीक्षण करने व साफ-सफाई व सभी चिकित्सा संस्थान पर दवा की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में चिकित्सा संस्थान पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से निरीक्षण कर चिकित्सा कार्मिकों की समय पर उपस्थिति की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button