चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में नेत्र संग्रहण केन्द्र अतिशीघ्र शुरू होगा

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में गुरूवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं जिला चिकित्सालय सलाहकार समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एमटीसी वार्ड को शीघ्र ही एमसीएच विंग में शीघ्र ही शिफ्ट किया जावें तथा चिकित्सालय में नेत्र संग्रहण केन्द्र को अतिशीघ्र ही प्रारंभ किया जावेगा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एमसीएच विंग में सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनाया जावें तथा ईनटी विभाग के लिए ईनटी माइक्रोंस्कोप क्रय किया जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि श्री कल्याण चिकित्सालय में दो रजिस्टे्रशन काउंटर और बढ़ाया जावें। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र के बाहर टिन शेड लगवाने के लिए पीएमओं को निर्देशित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एम.सी.एच विंग में एक प्याऊ का निर्माण दानदाता द्वारा कराया जावेगा। चिकित्सालय की छत पर सोलर प्लाण्ट लगाया जावेगा। सर्जिकल ओ.पी.डी. में ड्रेसिंग कक्ष तैयार किया जावेगा। एम.सी.एच. विंग के बाहर बरसाती पानी एकत्रित नहीं हो इसकी व्यवस्था की जावें। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. हरि सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, डॉ. गोर्वधन मीणा, पीआरओ पूरण मल, समिति सदस्य कांति प्रसाद पंसारी, रतन लाल शर्मा, रामचन्द्र नेहरा, महावीर पुरोहित, सुरेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता, अरूण कुमार बैनर्जी, नर्सिंग अधीक्षक बंजरग लाल मीणा ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button