चुरूताजा खबर

कोरोना से मौत का पहला प्रकरण आया सामने, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

मृतक निकला बीकानेर जिले का निवासी

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ में कोरोना की मौत का पहला प्रकरण सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया तथा उसकी हिस्ट्री की जानकारी लेते हुए परिजनों के सैम्पलिंग की योजना भी बनानी शुरू कर दी। लेकिन मृतक बीकानेर के कोलायत का है तथा वर्तमान में उसका परिवार बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में निवास करता है। उक्त सूचना मिलने पर विभाग ने राहत की सांस ली है। आपको बता दे कि अब तक चूरू जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी तथा शाम तक विभाग इसे पांचवीं मौत मान रहा था। सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि उन्हें बीकानेर से सूचना मिली कि रतनगढ़ की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई। मृतक कोरोना पॉजिटिव था तथा उसे किडनी संबंधित बीमारी थी, जिसका उपचार बीकानेर में चल रहा था। मृतक रतनगढ़ जंक्शन पर पदस्थापित था तथा करीब दो माह पूर्व सेवानिवृत्त हो गया था। 16 जुलाई को वह बीकानेर के अस्पताल में भर्ती हुआ था। उस दौरान उसकी सैम्पलिंग ली गई, तो उसमें कोरोना पॉजिटिव आया। देखभाल कर रही उसकी पत्नी के भी विभाग ने सैम्पल लिए। इस दौरान दंपति ने अपना पता रेलवे कॉलोनी रतनगढ़ लिखवाया था। 18 जुलाई को रिपोर्ट में पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई। मृतक ओमप्रकाश का तब से उपचार चल रहा था तथा आज दोपहर में उसकी मौत की खबर रतनगढ़ स्थित सीएमएचओ कार्यालय को मिली, तो विभाग अलर्ट हो गया तथा कार्य योजना बनाते हुए शव को लेने एम्बुलेंस को बीकानेर भी भेज दिया। लेकिन देर शाम स्थित स्पष्ट होने पर विभाग ने राहत की सांस ली और बीच रास्ते से ही एम्बुलेंस को वापिस बुलवाया।

Related Articles

Back to top button