ताजा खबरसीकर

15 दिवस में श्रमिकों को काम न देने पर होगी कार्यवाही – जे.पी. बुनकर

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक में

सीकर, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ के सभागार में ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य की मांग करने पर 15 दिवस में रोजगार उपलब्ध नहीं करवाने एवं कार्य करने के उपरान्त पखवाड़े में श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत में कार्यरत कार्मिकों के विरूद्ध महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। राज्य सरकार की मंशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत अधिक से अधिक श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण करवाते हुए श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए तथा श्रमिकों को आजीविका के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर उन्हें स्थायी रोजगार उपलब्ध करवाया जावे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत का एक चारागाह, श्मशान घाट, माॅडल तालाब, खैल मैदान आदि के प्रस्ताव भिजवायें जावें ताकि ग्राम में आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो सकें। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गुड गवर्नेंस के तहत 7 रजिस्टरों का संधारण करने एवं कार्यस्थल पर सूचना पट्ट लगवाने तथा श्रमिकों को आवश्यक सुविधाऐं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवायी जावें। श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रपत्र-6 सभी निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध करवाये जावें साथ ही पंचायत समिति में प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के कार्य अधिक से अधिक करवाये जावें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय विहिन परिवारों का सर्वे समय पर करवाये जाने एवं ग्राम पंचायत की स्वच्छता के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच, विकास अधिकारी सुनिल कुमार ढाका, सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह कुमावत, एमआईएस मैनेजर राजेश पारीक आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button