अपराधचुरूताजा खबर

चाकूओं से गोदकर युवक की बदमाशों ने की हत्या

आरोपियों को लिया हिरासत में

सुजानगढ़, स्थानीय रेल फाटक संख्या एक पर सरेआम एक युवक की चाकूओं से गोदकर कर बुधवार की शाम को बदमाशों ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार अनिल ढ़ाका, यशवंत और अरविंद स्वामी नामक युवक बाईक पर सवार होकर फाटक की ओर आए। घायल यशवंत ने पुलिस को बताया है कि रेल फाटक बंद थी, ज्योंहि फाटक खुली तो, फाटक पर पहले से लाठियां व चाकू लेकर खड़े युवक कानाराम बाजिया, भरत आदि ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में अरविंद स्वामी पुत्र डूंगरमल स्वामी निवासी नया बास सुजानगढ़ की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि यशवंत नामक युवक घायल हो गया। वहीं घटना के बाद हमलावर पैदल ही भाग गए। सूचना मिलने पर डीएसपी नरेंद्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अस्पताल में सतर्कता के लिए पुलिस व आरएसी के जवान तैनात किये गये। दूसरी ओर मृतक की मां राधा देवी भी अस्पताल पहुंची और मीडिया को बयान दिया कि अगर दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी। वहीं घटना के बाद बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर सीआई मनोज कुमार, सालासर थानाधिकारी महेंद्र कुमार, डीएसटी चूरू के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीमों का गठन किया गया। टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेजते हुए नामजद आरोपी कानाराम पुत्र दानाराम बाजिया जाति जाट, भरत पुत्र मांगीलाल जाति जाट निवासीगण वार्ड न. 2 सुजानगढ़ के रिश्तेदारों के यहां पर छापेमारी की गई। जिस पर भरत के सांडवा थानान्तर्गत गांव भोमपुरा में स्थित ननिहाल से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई, जहां घटना में संलिप्तता पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपियों की धरपकड़ में हैड कांस्टेबल गिरधारीलाल, कांस्टेबल माहवीर, विक्रम, दौलत आदि की भी सराहनीय भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना में अन्य कितने आदमी शामिल थे या नहीं इसके बारे में भी जांच की जा रही है। डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 5-6 माह पहले भी अरविंद और भरत का झगड़ा हुआ था। इसी प्रकार एक महिला मंजू नाई के सामने अरविंद स्वामी द्वारा भरत को थप्पड़ मार दिये जाने की रंजिश भी भरत के मन में थी। घटना के मात्र दो घंटे पहले घायलों व आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ। महिला से भरत को माफी मंगवाई गई और पैर पकड़वाकर भरत का विडियो भी बनाया गया। जिसके चलते आक्रोशवश हत्या की वारदात हुई।

Related Articles

Back to top button