झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का औचक निरीक्षण

बैंक ऑफ बडौदा शाखा के सामने लोगों की भीड मिलने पर व्यक्त की नाराजगी

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान एवं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा ने आज मंगलवार को झुंझुनू शहर का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने शहर के मण्डावा मोड, रोडवेज बस स्टेण्ड, बैंक ऑफ बडोदा, कोतवाली मार्ग, पंचदेव मंदिर, गुढा मोड, नेहरू मार्केट, शहीदान चौक, बकरा मंडी, ईदगाह रोड सहित कई जगहों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान गुढा मोड पर स्थित दुकान के सामने तथा गाधी चौक में एक मेडिकल स्टोर एवं बैंक ऑफ बडौदा शाखा के सामने लोगों की भीड मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दुकान संचालकों से कहा कि ग्राहकों में सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे इसके लिए प्रयाप्त व्यवस्था करें। दुकान के पास निर्धारित दूरी पर ग्राहक के खडे होने का स्थान चिन्हित करें तथा सामान लेते समय मास्क, गलब्स तथा सेनेट्राईजर का उपयोग करने की बात कही। बैंक ऑफ बडौदा की गांधी चौक शाखा के सामने बैंक ग्राहकों की भीड को देखकर जिला कलक्टर ने वहां की व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा सोशल डिस्टेसिंग की सख्त पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कहा कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जो सरकार या चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर एडवायजरी जारी की जा रही है उसकी पालना करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
गुटखा-बीडी बेचते हुए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही – शहर के गुढा मोड तथा पुराना बस स्टेण्ड मार्ग पर किराणा स्टोर पर गुटखा-बीडी बेचते हुए पाए जाने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान जब जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक गुढा मोड तथा कोतवाली से खेमी सती मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर संचालित दुकानों का निरीक्षण किया तो वहां पर गुटखा-बीडी सिगरेट आदि सामग्री मिली। इस पर तुरन्त कोतवाली थाने की टीम ने कार्यवाही करते हुए तीनों दुकानों से उक्त सामान जब्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button