झुंझुनूताजा खबर

रेसला ने दिया राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के समर्थन में ज्ञापन

कोष कार्यालय / उपकोष कार्यालय बन्द किये जाने के विरोध में

झुन्झुनू, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) झुन्झुनू ने रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार के नेतृत्व में आज राज्य सरकार द्वारा कोष कार्यालय / उपकोष कार्यालय बन्द किये जाने के विरोध में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । जिला मंत्री कर्मवीर पुनिया ने बताया कि
वर्तमान में राज्य सरकार के समस्त कार्मिको के वेतन बिलो एवं अन्य बिलो का भुगतान केंद्रीयकृत रूप से राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैं । जिससे आहरण वितरण अधिकारियों को स्वयं द्वारा बिल बनाकर भुगतान किये जाने के बजाय केंद्रीयकृत रूप से बिल बनाये जाने से जटिलता आ रही हैं । अतः वेतन बिलो का आहरण वितरण अधिकारियों के द्वारा बिल बनाया जाने की पूर्व व्यवस्था को ही बहाल किया जावे । समाचार पत्रों व् अन्य सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार कोष/उपकोष कार्यालय बंद कर विभागाध्यक्ष के स्तर पर पै एंड एकाउंट्स (PAO) के गठन से जिला स्तर ब्लॉक स्तर एंव स्कूल स्तर के कार्यालय अध्यक्षों से आहरण वितरण अधिकारी (DDO) के पॉवर छीने जा रहे हैं जो की एक कार्यालय अध्यक्ष के अधिकारों का हनन हैं। राज्य सरकार द्वारा कोष/उपकोष कार्यालय को बंद करने का राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ( रेसला )पुरजोर तरीके से विरोध करता हैं। साथ ही रेसला संघ रा.शि.संघ (शे.) लेखा कर्मचारियों की मांग का हर स्तर पर समर्थन करता हैं । मुख्यमंत्री से रेसला संघ निवेदन करता हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोष कार्यालय / उपकोष कार्यालय को बन्द करने के निर्णय को निरस्त करते हुए समस्त कर्मचारी वर्ग को राहत प्रदान करे । संगठन आपका आभारी रहेगा । ज्ञापन देने वालो में राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला झुंझुनूं प्रभुदयाल सिंह जिला अध्यक्ष, रेसला जिला मंत्री कर्मवीर ,मनोज झाझडिया ,जयप्रकाश सैनी जिला मंत्री, आशाराम, संजीव चौधरी, संदीप कुमार, जितेंद्र मीणा, पीयूष चौमाल, अनुपम बलौदा, संदीप चौधरी, जुगल सिंह शेखावत, रमेश कुमार ,अशोक कुमार उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button