झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने किया कक्षा-कक्ष व शुलभ शौचालय का लोकापर्ण

झुंझुनूं,  निकटवर्ती ग्राम हमीरी कलां के राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय में शनिवार मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार द्वारा अपने कोटे से बनवायें गये कक्षा-कक्ष व शुलभ शौचालय का लोकापर्ण समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों की अधिकता व कमरों के अभाव को देखते हुये विधायक ने 7 लाख रूपयें की लागत से एक कक्षा कक्ष व शौचालय बनाकर विद्यालय को भेंट किया। इस उपलक्ष में संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार डूडी, विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य ग्रामीणों ने विधायक का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया। इस मौके पर विद्यालय में स्काउड गाईड ने रामसिंह कुलहरि के नेतृत्व में राम-राम-सा सैल्यूट देकर विधायक का अभिवादन किया। विधायक नरेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा-कक्ष की नीवं रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विनोद जानू ने रमसा की योजनओं के बारे में बताते हुये रमसा के तहत होने वाले निमार्ण कार्याे में मण्डावा क्षेत्र को प्रथम रहने पर स्थानिय विधायक के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गीताजंली ज्वैलर्स समूह के चैयरमेन शिवकरण जानू, समाज सेवी राजेन्द्र सिलायच, संस्कार स्कूल के निदेशक जयसिंह धतरवाल थें। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान सुरेन्द्र डूडी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button