झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मंडावा में मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] मंडावा यूथ एजूकेशन एण्ड मुस्लिम सोसायटी की ओर से रविवार को वार्ड न० 11 स्थित मदरसे में हाजी फारूक जमाल खत्री की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में अतिथियो ने कहा है कि इल्म से ही हर कौम को तरक्की मिलती है । आज समाज के पिछडने का मुख्य कारण शिक्षा की कमी है । इसका कोई और जिम्मेदार नही है बल्कि हम खुद जिम्मेदार है । समाज में बुराईयां कम करने के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है । कौम के लिए दीन और दुनियावी तालीम जरूरी है। कौमी एकता से ही मुल्क की तरक्की संभव है । समारोह के मुख्य अतिथि मदरसा सदर हाजी आमीन छोटू मौम थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद नवाब खत्री,मास्टर फारूक खत्री,हाजी इलियास मलंग, अब्दुला चौहाण ,फैज मोहम्मद शेख व अब्दुल रहमान मौम आदि ने शिरकत की । उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में भारू के इजी० मो० आरिफ, आनसार अली, मुबारिक अली , झुझुनूं के डॉ० अशफाक हुसैन, भीमसर के मुराद अली, जाबासर के परवेज खान व बिसाऊ के अशफाक हुसैन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर प्रतिभावान छात्र – छात्राओ का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन पार्षद मो० इकबाल खत्री ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button