अपराधझुंझुनूताजा खबर

चिकित्सा विभाग के नाम पर लूट खसोट करने वाले गिरोह को सीएमएचओ व बीसीएमओ की टीम ने पकड़ा

स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य मित्र बनाने, कोविड 19 में सहायता मांगने के नाम पर काटते थे रसीद

झुंझुनूं, चिकित्सा विभाग के नाम पर रसीद काटकर पैसे वसूली करने वाले गिरोह को मंगलवार को सीएमएचओ व बीसीएमओ की टीम ने धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल को इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह स्वास्थ्य मित्र व स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनाने और कोविड 19 में सहायता करने के नाम पर लोगो से रसीद काटकर वसूली कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने इसके लिए बीसीएमओ स्तर पर टीमें बनाई। मंगलवार को शिकायत मिली कि शेखपुरा गांव में ये गिरोह रसीद काट रहा है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल व बीसीएमओ डॉ संतलाल अपनी टीम के साथ पहुंच कर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोच कर मंड्रेला पुलिस के हवाले कर दिया। इनके पास से प्रकृति व्रद्धि स्वास्थ्य शिक्षा एवं देखभाल परिषद के नाम से फर्जी रसीद बुक, फर्जी पहचान पत्र, 2 मोबाइल फोन, दो गोल मोहरे, 2550 नकद राशि,बीपी इंस्टूमेंट, स्टेथोस्कोप मिले। टीम में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल, बीसीएमओ डॉ सनत्कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र जांगिड़, एलटी जेपी कुलहरी शामिल थे। पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही हैं। जिनसे इनके द्वारा की गई लूट खसोट का पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button