परेशानीसीकर

गरीबों का राशन डकारने का राशन डीलर पर आरोप

अंगूठा लगवा कर राशन उठाने का लगाया आरोप

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस वार्ड संख्या 11 व 12 के आधा दर्जन लोगों ने राशन डीलर पर राशन हड़पने का आरोप लगाया है लोगों का आरोप है कि राशन डीलर बजरंग लाल नरेड़ी राशन आने की पुष्टि करने के लिए अंगूठा लगवाता है और बिना राशन कार्ड में दर्ज किए ही राशन उठा लेता है।इस बात का खुलासा तब हुआ जब राशन कार्ड धारकों ने दूसरे राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड की जांच करवाई तो सामने आया कि उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से मार्च 2020 तक का राशन उठा लिया गया है। वार्ड संख्या 11 व 12 के महेंद्र राईका को 8 महीने का, राजू सिंह को 4 महीने का, नारायण पुत्र शमशेर को 4 महीने का, शंकरलाल स्वामी को 3 महीने का राशन नहीं दिया गया। साथ ही शंकरलाल स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि राशन डीलर संदेश नाम से आने वाला डिटर्जेंट पाउडर लेने के लिए दवाब बनाता है। जिसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर भी की गई है। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं राशन डीलर गरीब उपभोक्ताओं का राशन डकारने से बाज नहीं आ रहा है। संवाददाता द्वारा राशन डीलर से बात करने का प्रयास किया गया तो उसका फ़ोन बंद आ रहा था

Related Articles

Back to top button