अपराधताजा खबरसीकर

पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का हुआ खुलासा

पाटन में 15 जुलाई की रात को

पाटन में 15 जुलाई की रात को पाटन थाने के पास स्थित पोस्ट ऑफिस से 2 लाख 85 हजार 760 की चोरी की रिपोर्ट पोस्ट मास्टर अमर पाल यादव ने पाटन थाने में दर्ज करवायी थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के आदेशानुसार विशेष मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, नीमकाथाना व्रत अधिकारी राम अवतार सोनी के सुपर विजन में नकबजनी की राशि बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश प्रदान कर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आम सूचना संकलन कर कॉल डिटेल विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा कर मुलजिमों को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। मुलजिमों से चोरी की गई राशि 2 लाख 32 हजार बरामद किए जा चुके है। घटना में काम ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है। मुलजिम शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनसे प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार मुलजिमों मे कैलाश पुत्र नरेंद्र जाति जाट उम्र 30 साल निवासी पलासिया थाना दादिया जिला सीकर, मुकेश कुमार पुत्र जवाहरलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बालाना जोड़ा पिपराली थाना दादिया जिला सीकर, राकेश पुत्र खुमानाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी हाफास थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, सुरेश कुमार पुत्र तेजाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बराल थाना रानोली, विनोद पुत्र बनवारी जाति माली उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 38 राधाकिशनपुरा थाना उद्योग नगर सीकर के हैं। पाटन पोस्ट ऑफिस अंतर्गत ग्राम रामपुरा में तैनात ग्राम डाक वितरण सुरेश कुमार बराल ने अपने साथियों कैलाश व विनोद को 12 जुलाई को पोस्ट ऑफिस की रैकी करवाई एवं कैश कम होने के कारण मुलजिमानो ने उस रोज घटना कारित नहीं की। उसके बाद 15 जुलाई को सुरेश कुमार ने अपने साथियों को पोस्ट ऑफिस में अच्छा कैश होने की जानकारी फोन पर दी। जिस पर मुलजिम राकेश की स्कॉर्पियो में सवार होकर कैलाश, मुकेश, राकेश, विनोद पाटन आये। पाटन बाईपास पर स्कॉर्पियो को खड़ा कर चारों मुलजिम पाटन पोस्ट ऑफिस आए। कैलाश व मुकेश ने पोस्ट ऑफिस चैनल गेट के ताले तोडक़र पोस्ट ऑफिस में चोरी किया व मुलजिम विनोद कुमार, राकेश कुमार दोनों रास्तों पर निगरानी करते रहे। घटना को अंजाम देकर मुलजिम पिपराली जाकर अपने अपने हिस्से की राशि बाट ली एवं सुरेश के हिस्से में आई राशि में 5000 बैंक खाते में डाल दिए एवं शेष राशि गांव जाने के बाद देना तय किया।

Related Articles

Back to top button