ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीजी कक्षा के लिए जताया आभार

सीकर, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर के अधिष्ठाता प्रोफेसर शीशराम ढाका ने बताया कि कृषि महाविद्यालय फतेहपुर को पीजी कोर्स की सौगात मिली है जो कि इस महाविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा का शोध करवाना भी एक चुनौतीपूर्ण रहेगा जिसके लिए महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण पूर्ण रूप से तैयार हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट बहस के जवाब में फतेहपुर की कृषि कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। पीजी में क्रमोन्नत होने की घोषणा होने पर कॉलेज में विद्यार्थियों और फैकल्टी में उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह ने अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर प्रोफेसर शीशराम ढाका को बधाई प्रेषित की।

इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अधिष्ठाता ने फतेहपुर विधायक हाकम अली खान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने बताया कि फतेहपुर कृषि कॉलेज में कुल 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है लेकिन पहले पीजी की पढ़ाई करने के लिए शेखावाटी के छात्र—छात्राओं को बहुत दूर जाना पड़ता था, जिससे छात्र—छात्राओं को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा था। पहले पीजी की पढ़ाई करने के लिए बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और जोबनेर कृषि महाविद्यालय जाना पड़ रहा था। लेकिन अब शेखावाटी के बच्चों को फतेहपुर में ही पीजी की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस कृषि महाविद्यालय को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चौंपियन, बेस्ट कॉलेज अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

इस दौरान डॉ. संजय कुमार अत्तर, डॉ. झूमर लाल, डॉ. मुद्दसर खान, डॉ. कैलाश चंद्र, डॉ. हनुमान सिंह जाटव, डॉ. मुजाहिद खान, डॉ. चम्पालाल खटीक, डॉ. जितेन्द्र, सत्य नारायण पारीक, दामोदर धाभाई, सज्जन सिंह, अनिल गुर्जर, आसीफ खान, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, चिमना राम, रामचन्द्र, जगदेव सिंह, बाबूलाल, नागर राम, मुस्ताक अहमद, इमरान खान एवं समस्त विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button