ताजा खबरसीकर

क्वारंटाइन वैलनेस सेंटर बनाई गई

वैलनेस सेंट्रो में किया सैनिटाइजर

दांतारामगढ़,[ अर्जुन राम मुडोतिया] दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दांता डॉ.सुनील धायल से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमाडा ग्राम पंचायत चक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमाडा एवं ग्राम पंचायत मेई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुरडो का बॉस क्वारंटाइन वैलनेस सेंटर बनाई गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ कंचन लता एवं पीओ सागर मल एवं राजेंद्र बुनकर के नेतृत्व में वैलनेस सेंट्रो में सैनिटाइजर किया गया एवं चंद्र प्रकाश शर्मा, सुनील जाटोलिया, जगदीश प्रसाद काला, पुष्पा योगी, अनीता के द्वारा वैलनेस सेंटर बोर्डों का बास में 14 व्यक्तियों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य चेकअप किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन समस्त गांव उमाडा चक रामनगर गोपीनाथपुरा मेई रजनपुरा दानजी का बास में स्वास्थ्य दल एवं भामाशाह द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट 1{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} का सैनिटाइजर करवाया गया।

Related Articles

Back to top button