ताजा खबर

सूरजगढ़ सीएचसी में इंसानियत हो रही तार तार

तीन घंटे तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम

सूरजगढ़,[के के गांधी] कस्बे की सीएचसी में आज सोमवार को इंसानियत शर्मशार होने की घटना सामने आई है। जिसमे कुएं में गिरी महिला के शव के पोस्टमार्टम की खातिर परिजनों को घंटो तक चक्कर लगाने पड़े। आखिरकार मिडिया द्वारा मामला उठाया जाने के बाद चार घंटे बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो पाया। आपको बता दे की बेरला गांव में संदीप जाट की पत्नी नीलम सुबह कुएं में गिर गई जिसमे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुँवे से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ सीएचसी लेकर आई। सीएचसी पुलिस की सूचना के बाद महिला के पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए। सीएचसी में महिला के शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतका के परिजन चिकित्सको से गुहार लगाने लगे। मेडिकल बोर्ड की अध्यक्ष बनाई गई महिला चिकित्सक डॉ सिंधु भटेया मनमानी पर अड़ी रही और लेबर रूम में खाली बैठी रही लेकिन पोस्टमार्टम के लिए बाहर नहीं आई। पुलिस व मृतका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए बार बार चक्कर लगाते रहे। आखिरकार चार घंटे तक चले ड्रामे का उच्च अधिकारियो के निर्देश के बाद अंत हुआ और मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो पाया।

Related Articles

Back to top button